गौरीगंज, मई 6 -- अमेठी। संवाददाता स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश द्विवेदी ने मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे रणंजय इण्टर कालेज गौरीगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रधानाचार्य सहित 12 शिक्षक व कर्मचार गैरजाहिर मिले। डीआईओएस ने सभी अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। डीआईओएस के निरीक्षण में विद्यालय के प्रवक्ता विजय नाथ त्रिपाठी व करुणेन्द्र, सहायक अध्यापक आराधना व राकेश कुमार त्रिपाठी, लिपिक राजेश कुमार शुक्ल, सिद्धार्थ प्रकाश एवं सचिन मिश्र, परिचारक राम बहादुर, शिवराम, रामशंकर एवं शिवकुमार अनुपस्थित पाये गये। विद्यालय में प्रार्थना 7.50 बजे प्रारम्भ की गयी। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कुमार शुक्ल, लिपिक राजेश कुमार शुक्ल एवं सहाय...