प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 21 -- सांगीपुर। डिप्टी सीएमओ श्याम भार्गव ने सांगीपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है। चर्चा के मुताबिक सीएचसी में कार्यरत कुछ स्वास्थ्यकर्मियों के लगातार गायब रहने की शिकायत मिलने के बाद डिप्टी सीएमओ शनिवार दोपहर में करीब 12 बजे अचानक सीएचसी पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक समेत नौ स्वास्थ्यकर्मी नदारद मिले। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि अनुपस्थित चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जाएगी। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनन्द कुमार तिवारी, डॉ. धर्मेन्द्र शुक्ल, डॉ सतेंद्र सिंह, डॉ. सुधांशु शेखर, आशीष पाण्डेय, सुनील तिवारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...