बागपत, अक्टूबर 16 -- बागपत। माध्यमिक शिक्षा परिषद के राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों की अनावश्यक छुट्टी मारने की परिपाठी पर अब लगाम लगाया जा रहा है। शासन के आदेश पर गठित समिति कालेजों में निरीक्षण कर रही। दो विद्यालयों में तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले है, अब इनके खिलाफ कार्रवाई की होगी। राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थित को लेकर शासन स्तर पर शिकायतें पहुंच रही थी। जिला स्तर पर आदेश दिया गया कि समिति गठित कर हर रोज विद्यालयों के निरीक्षण करेंगे और शाम तक मंडलीय कार्यालय में आख्या देंगे। आदेश पर डीआईओएस राघवेंद्र सिंह ने विभिन्न राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को समिति में शामिल किया और निरीक्षण शुरू कराए। निरीक्षण हुए तो विद्यालयों में शिक्षक नदारद मिले, जिनके वेतन काटे गए। खेकड़ा ...