प्रयागराज, अगस्त 24 -- जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद का असर नहीं दिख रहा है। रविवार को भी निरीक्षण में कई डॉक्टर बिना सूचना अनुपस्थित मिले। वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीएम मनीष कुमार वर्मा व सभी एडीएम लगातार शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इस क्रम में रविवार को सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने गंगापार के सीएचसी व पीएचसी का टीम के साथ निरीक्षण किया। सीएचसी सैदाबाद में निरीक्षण के दौरान पाया कि डॉ. नरेंद्र पटेल की आकस्मिक चिकित्सा सेवा में ड्यूटी थी, लेकिन अनुपस्थित थे। डॉ़. नरेंद्र पटेल के स्थान पर पीएचसी असढ़िया में कार्यरत आयुष डॉ़ विजय कुमार गौतम ड्यूटी पर थे। सीएमओ ने डॉ. नरेन्द्र पटेल से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। जननी सुरक्षा योजना के रजिस्टर में मंत्रा आईडी...