भदोही, नवम्बर 6 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा संग सुविधा मुहैया कराने को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विकास चौधरी ने गुरुवार को सात स्कूलों में निरीक्षण किया। इसमें अनुपस्थित मिले कुल छह शिक्षकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने को निर्देशित किया गया। प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया कि जो शिक्षक व प्रभारी प्रधानाध्यापक निर्धारित समय पर स्कूल नहीं आते हैं, उनकी सूची मुहैया कराएं, ताकि विभागीय स्तर से कार्रवाई की जाए। अनुपस्थित मिले शिक्षकों का वेतन रोकने और निरीक्षण को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा। स्कूलों में निरीक्षण को पहुंचे बीएसए बच्चों को बोर्ड पर अंकित शब्द को पढ़वाते हुए पहाड़ा और कविता भी पूछे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षक की भूमिका में देख नौनिहाल उत्साहित नजर आए। इस दौरा...