बस्ती, नवम्बर 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला पंचायतराज अधिकारी ने विकास खंड बनकटी में तैनात एक सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया है। सफाई कर्मी पर आरोप है कि वह अपने कार्यक्षेत्र में अनुपस्थित रहते हैं। इसका खुलासा एडीओ पंचायत बनकटी की रिपोर्ट हुआ। सफाई कर्मी रामलखन ग्राम पंचायत मुरादपुर उर्फ बेलराई को निलंबित करते हुए विकास खंड बनकटी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। निलंबन मामले की जांच एडीओ पंचायत सदर को सौंपी गई है। डीपीआरओ ने निलंबित करते हुए छह बिन्दुओं पर आरोप पत्र जारी किया है। एडीओ की रिपोर्ट के अनुसार रामलखन सफाई कर्मी उनके निरीक्षण के समय 26 नवंबर 2025 को अपने तैनाती स्थल से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। वह पहले भी सात नवंबर से 15 नवंबर तक अनुपस्थित रहे। इस कारण गांव में नियमित नियमित रूप से साफ-सफाई का कार्य नहीं ह...