मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीएस डॉ. अजय कुमार ने शुक्रवार को मोतीपुर और साहेबगंज सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान मोतीपुर में दो डॉक्टर और एक एएनएम अनुपस्थित मिले। इनमें एक एमबीबीएस और एक यूनानी डॉक्टर थे। तीनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा सीएस ने सभी अधिकारियों के साथ निजी अस्पतालों के दस्तावेजों की समीक्षा की। कई निजी अस्पतालों के दस्तावेज में खामियां मिली है। इसे ठीक करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा निजी अस्पतालों से परिवार नियोजन के लिए जो राशि भुगतान के लिए फाइल भेजी गई है, उसकी भी समीक्षा की गई है। सीएस ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की। बैठक में उन्होंने जननी बाल सुरक्षा योजना की बैकलॉग की राशि खत्म करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...