कानपुर, अप्रैल 4 -- कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे अधीक्षण अभियंता, सिंचाई कार्य मण्डल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता, आरके चौबे कार्यालय से उपस्थित नहीं मिले। उपस्थिति पंजिका की जांच में प्रशासनिक अधिकारी मंजू गुप्ता, प्रधान सहायक कमलेश कुमार, प्रधान सहायक प्रदीप कुमार समेत नौ कर्मचारी अनुपस्थित मिले। मुख्य अभियंता को निर्देश दिया कि अधीक्षण अभियंता व उनके अधीन कार्य करने वाले गैरहाजिर नौ कर्मचारियों का वेतन काटा जाए। डीएम ने कहा कि सीएम के निर्देशानुसार सभी को 10 से 12 बजे तक हर हाल में अपने कार्यालय में रहना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...