गिरडीह, अगस्त 1 -- निरीक्षण में अधिकतर स्वास्थ्य केंद्र बंद गावां, प्रतिनिधि। विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने शुक्रवार को गावां प्रखंड स्थित बादीडीह, कहुवाई, मंझने, जमडार एवं गदर आदि स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बादीडीह, गदर, कहुवाई, जमडार आदि केंद्रों में ताला लटका था। वहीं मंझने के केंद्रों में एक एएनएम मौजूद थी। वहीं बादीडीह आयुष्मान आरोग्य मंदिर जाने के लिए पहुंच पथ नही है। लोग पगडंडियों से होकर केंद्र तक जाते हैं। बन्द पड़े केंद्रों को ले उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की। लोगों ने कहा कि केंद्र नियमित नहीं खुलता हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र नहीं खुलने से करोड़ों की लागत से बने भवन के खिड़की आदि में लगे शीशे को असामाजिक लोगों द्वारा तोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महेश्वम...