श्रावस्ती, जून 24 -- इकौना, संवाददाता। पीडब्ल्यूडी विभाग के निरीक्षण भवन परिसर में भरे बरसात के पानी में मंगलवार को एक अधेड़ का शव उतराता मिला। सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई। अधेड़ की शिनाख्त अकबरपुर गांव निवासी के रूप में हुई। परिजनों ने कहा कि अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अधेड़ सोमवार को घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। इकौना थाना क्षेत्र के इकौना नगर में स्थित निरीक्षण भवन परिसर में सोमवार से ही बरसात का पानी भरा हुआ है। मंगलवार को सुबह आस पास के बच्चे वहां लगे पेड़ से गिरे आम को बिनने के लिए निरीक्षण भवन की तरफ गए थे। इस दौरान बच्चों की नजर परिसर में भरे हुए पान...