हरिद्वार, मई 6 -- शहरी विकास विभाग के अपर निदेशक ललित नारायण मिश्र और सहायक निदेशक राजीव पांडेय के साथ टीम ने मंगलवार को नगर निगम की मलिन बस्तियों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टिबड़ी में संजय नगर के निकट बने स्वास्थ्य केंद्र पर कब्जा देखकर टीम चौंक गई। अधिकारियों ने निगम के अधिकारियों को भवन को तत्काल कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। अपर निदेशक शहरी विकास ललित नारायण मिश्र ने नगर निगम के अधिकारियों को भवन को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक श्रीकांत, अंकित रमोला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...