जहानाबाद, नवम्बर 25 -- विधि विवादित किशोरों से पर्यवेक्षण गृह में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में लिया फीडबैक जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता पर्यवेक्षण गृह एवं 'नन्हे कदम" विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का जिला पदाधिकारी जहानाबाद अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने गृह में आवासित पांच जिलों के विधि विवादित किशोरों से संवाद कर गृह में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं जैसे भोजन, पेयजल, शैक्षणिक सुविधा, वस्त्र, मनोरंजन आदि के बारे में फीडबैक लिया तथा निरीक्षण टीम के सदस्यों द्वारा गृह में आवासित बच्चों को अपनी पुरानी गलतियों को भूलकर भविष्य में अच्छे मार्ग अपनाने एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया, ताकि वे भविष्य में एक अच्छे नागरिक बन सकें। जिलाधिकारी के द्वारा पर्यवेक्षण गृह ...