प्रयागराज, अगस्त 27 -- सीएमओ डॉ. एके तिवारी के निर्देश पर बुधवार को गौहनिया स्थित एसएस हॉस्पिटल का टीम ने औचक निरीक्षण गया। पंजीकरण न होने के कारण अस्पताल को सील कर दिया गया। निरीक्षण की खबर पाकर संचालक अस्पताल से फरार हो गया। इस क्रम में गौहनिया स्थित शैलेश नर्सिंगहोम का निरीक्षण किया गया। पंजीकरण न होने पर नर्सिंगहोम को सील कर दिया गया। टीम ने गौहनिया के ही अर्पित चिल्ड्रेन अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में तीन बच्चे भर्ती थे, लेकिन बाल रोग विशेषज्ञ न होने कारण अस्पताल संचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। करमा बाजार स्थित आकाश पैथोलॉजी का भी पंजीकरण न होने पर सील कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...