रामपुर, जुलाई 3 -- जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बुधवार को उर्वरक और पेस्टीसाइड्स की विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान आठ दुकानों को निरीक्षण के समय बंद पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। शिव खाद भंडार ग्राम तीन पाली तहसील बिलासपुर, महादेव पेस्टीसाइड्स रास डांडिया मिलक, कनिष्का पेस्टीसाइड्स रास डांडिया, किसान पेस्टीसाइड्स धावनी हसनपुर, बिलाल पेस्टीसाइड्स बिलासपुर, अंजू पेस्टीसाइड्स निपनिया, मां वैष्णो देवी खाद भंडार तीन पानी, मैसर्स हर्टीकल्टर पिपलिया मिश्र बंद पाए गए थे। इसके अलावा किसान पेस्टीसाइड्स धावनी हसनपुर से उर्वरक के चार नमूने भरे गए। इनको जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...