हरिद्वार, जुलाई 9 -- हरिद्वार। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने रोशनबाद के कई मेडिकल स्टोरों पर औचक निरीक्षण किया। करवाई के दौरान चार मेडिकल स्टोर में अनियमता पायी जाने पर उन्हें बंद करवा सुधार के लिए समय दिया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर संचालको को अवगत कराया है की अपर आयुक्त के निर्देश अनुसार समस्त औषधि विक्रेता अपने प्रतिष्ठानों पर एक माह की अवधि के भीतर पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...