हाथरस, दिसम्बर 11 -- हाथरस। रवी सीजन में बुवाई वाली फसलों का वृहस्पतिवार को जिला कृषि रक्षा अधिकारी निखिल देव तिवारी के निर्देश पर रमेश चन्द्र प्रभारी वरिष्ठ प्राविधिक सहायक कृषि रक्षा ने मुरसान विकास खण्ड के गाँव भबरोई, गुबरारी, करील आदि में कीट और रोग सर्वेक्षण किया गया। सरसों की फसल में तना सड़न, अल्टरनेरिया पत्ती धब्बा, सफेद गेरूई और आलू की फसल में तना सड़न व जड गलन के प्रकोप की सम्भावना बहुत अधिक रहेगी, जिन किसानों ने सरसों और आलू के बीज को बीज शोधन दवाई से शोधन कर नहीं बोया है उन खेतों में प्रकोप अधिक मात्रा में दिखाई देगा। अधिक प्रकोप की दशा में पूरी फसल के नष्ट होने की सम्भावना है। सरसों और आलू की फसल में बीमारी के निम्न प्रकार के लक्षण दिखाई पड़ने से पहले ही रसायन का छिड़काव करें। सरसों की फसल में तना सड़न रोग से पौधो के तनो पर उ...