शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- बेसिक शिक्षा विभाग में अधिकारियों के निरीक्षण के बाद किसी भी अध्यापक का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। अवकाश स्वीकृत करने पर संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे। परिषदीय स्कूलों में कुछ अध्यापक पूरे दिन स्कूल जाने के बजाय इधर उधर घूमते रहते हैं, जिसकी शिकायत मिलने के बाद बीएसए ने स्कूलों के निरीक्षण कराए। जिसमें शिक्षक नदारद मिले थे। कुछ शिक्षकों ने ब्लॉक के बाबू से मिलते हुए चिकित्सीय अवकाश स्वीकृत कराकर अवकाश पर होने की बात कहते हुए बीएसए द्वारा गलत निलंबन की बात करके शिकायतें करने लगे। इधर बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी शिक्षक का अवकाश स्वीकृत करने से पहले स्कूल का निरीक्षण अवश्य करें, उसके बाद ही अवकाश स्वीकृत करें। बीएसए के निर्देश के बाद शिक्षकों में हड़क...