टिहरी, दिसम्बर 12 -- खाद्य संरक्षा विभाग ने जिला मुख्यालय और आसपास के बाजारों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मिठाई, नूडल्स, एडीबल ऑयल आदि के 22 सैंपल संदेह के आधार पर जांच के लिए लैब को भेजे गए। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने बताया कि जिला अभिहित अधिकारी प्रमोद रावत के निर्देशन में विभागीय टीम ने बौराड़ी स्टेडियम में संचालित मेला में लगी दुकानों सहित नई टिहरी, बौराड़ी, ज्ञानसू, सुरसिंहधार, बादशाहीथौल, चंबा के 26 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा नियमों, एफएसएसएआई का लाइसेंस और गंदगी पर 4 दुकानदारों को नोटिस थमाया गया। वहीं एक्सपायरी डेट के मसाले, तेल और दलिया को मौके पर ही नष्ट कराया गया। उन्होंने दुकानदारों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और ग्राहकों को अच्छा सामान बेचने के निर्देश दिए। साथ ही सभी प्रतिष्ठानों पर...