रांची, नवम्बर 18 -- रांची, संवाददाता। समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सामान्य शाखा कार्यालय में पदस्थापित निम्न वर्गीय लिपिक प्रणय प्रतीक को शोकॉज जारी किया गया। रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को समाहरणालय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शाखा में पदस्थापित निम्न वर्गीय लिपिक प्रणय प्रतीक बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के अनुपस्थित पाए गए। इसे अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही को गंभीर मानते हुए डीसी ने उन्हें तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया। डीसी ने कहा कि सरकारी दफ्तरों में अनुशासन, समयबद्धता और जनता के प्रति जवाबदेही सर्वोपरि है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि भविष्य में सभी शाखाओं का इसी तरह औचक निरीक्षण जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...