बाराबंकी, जनवरी 14 -- बाराबंकी। सहकारी गन्ना विकास समिति लि. बुढ़वल क्षेत्र के बलरामपुर चीनी मिल्स इकाई रौजागांव के गन्ना क्रय केन्द्र बदोसराय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में तौल सही पाई गई। किसानों व ट्रक चालकों को गन्ना लाने वाले वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप व लाल कपड़ा लगाकर ही आने को कहा। जिला गन्ना अधिकारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि बुढ़वल क्रय केंद्र पर मौके पर उपलब्ध किसान की गन्ना से लदी ट्रॉली का वजन 56.75 कुंतल मिला। जिसके साथ 10 कुंतल के मानक वजन रखने पर वजन 66.75 कुंतल प्राप्त हुआ। क्रय केंद्र बरौलिया पर किसान की गाना से लदी ट्राली का वजन 63.90 कुंतल था यहां पर भी कांटे पर 5 कुंतल के बांट रखने पर 68.90 कुंतल वजन प्राप्त हुआ। निरीक्षण के समय चीनी मिल के तौल लिपिक, प्रक्षेत्रीय अधिकारी व ट्रक चालकों को निर्देशित किया गया कि प्रत्ये...