पूर्णिया, जून 5 -- धमदाहा, एक संवाददाता। डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा शिविर से अनुपस्थित रहने वाली नीरपुर शिविर के प्रभारी बीईओ धमदाहा सहित 12 अलग-अलग विभाग के कर्मियों का एक दिन का वेतन कटेगा। बुधवार को दिन के 10:30 बजे के करीब धमदाहा प्रखंड के ठाढ़ी राजो पंचायत के दीना भद्री स्थान शिविर से अनुपस्थित मिले अलग-अलग विभाग के 11 कर्मियों के एक दिन का वेतन काटने का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा अनुपम ने दिया है। शिविर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविर अटेंडेंस शीट का अवलोकन कर कर्मियों की खोजबीन किया तो पाया कि शिविर के 21 में से 11 कर्मी अनुपस्थित है। उन्होंने तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी धमदाहा को अनुपस्थित मिले कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश देते हुए आदेश देते हुए अनुपस्थित कर्मियों के उपस्थिति पत्र की कॉपी भी सार्वजनिक किया ...