पाकुड़, नवम्बर 9 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह ने महेशपुर एवं अन्य प्रखंडों स्थित राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के गोदामों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में खाद्यान्न के सुरक्षित भंडारण, विभिन्न अभिलेख एवं पंजी के संधारण की स्थिति, गोदाम आधुनिकीकरण के तहत उपलब्ध कराई गई सामग्री तथा गोदामों के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण से संबंधित कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान पाई गई त्रुटियों के समाधान हेतु संबंधित सहायक गोदाम प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने महेशपुर प्रखंड अंतर्गत जन वितरण प्रणाली के कुछ विक्रेताओं की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न वितरण की स्थिति, ई-केवाईसी अद्यतन...