कटिहार, दिसम्बर 14 -- फलका। एक संवाददाता पदभार ग्रहण के दूसरे दिन शनिवार को डीएम आशुतोष द्विवेदी का काफिला अचानक फलका प्रखंड मुख्यालय पहुंच गया। निरीक्षण के दौरान अचानक एक युवक भूमि सबंधित मामले को लेकर डीएम के पैर पकड़ कर फफक कर रोने लगा। उसने डीएम से कहा कि हम मर जायेंगे सर, इंसाफ नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेंगे। इस युवक का नाम सत्यम उर्फ छोटू सिंह पकड़िया निवासी है। मामले को डीएम ने गंभीरता से लिया। जांच करने पर पता चला उक्त युवक का मामला टाइटल चल रहा है, यह युवक डीएसएलआर का आदेश लेकर बराबर अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। डीएम ने एडीएम बिनोद कुमार को मामले को देखने की बात कहा। युवक को भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने स्पष्ट किया कि टाइटल रहते वाद का निपटारा अंचल स्तर पर नहीं किया जा सकता है। इस दौरान अं...