बोकारो, नवम्बर 7 -- बोकारो, प्रतिनिधि। गुरुवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने कैंप-टू स्थित सिविल सर्जन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई, फाइलों के रख-रखाव, विभिन्न कार्यालय कक्ष व तकनीकी सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर एसी मो. मुमताज अंसारी, सीएस डॉ एबी प्रसाद, सदर अस्पताल के डीएस डॉ एनपी सिंह, डॉ सेलिना टुडु सहित अन्य मौजूद थे। डीसी ने सीएस कार्यालय स्थित मलेरिया कक्ष, एनआरएचएम कक्ष, डीपीएम कक्ष, डीपीएस कक्ष, एमडीआर-सीडीआर कक्ष, मेडिकल बोर्ड कक्ष, सीएस कार्यालय कक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने कार्यालय में साफ-सफाई बनाएं रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी फाइलों को नए लाल कपड़े में बांधकर व्यवस्थित रूप से रखा जाए। अगले 15 दिनों में व्यवस्था को दुरूस्त करन...