मुंगेर, जून 27 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। गुरुवार को सदर प्रखंड कृषि कार्यालय का डीएओ ब्रजकिशोर ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कृषि समन्यकों ने बीज वितरण में आ रही परेशानियों को दुर करने का डीएओ से आग्रह किया। कृषि समन्वयकों ने कहा कि किसान मक्का का बीज 95 रुपये किलो में लेने को तैयार नहीं होते हैं, जिससे कि हमलोगों के समक्ष कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डीएओ ने फटकार लगाते हुए कहा कि आपलोग सप्ताहिक बैठक नहीं करते हैं जिससे कि आपलोगों को परेशानीआ रही है। उन्होंने कहा कि विभाग ऐसी बातों को मानने को तैयार ही नहीं है। इसलिये किसी भी कीमत पर आपलोगों को बीज वितरण का काम स समय पूरा करने अन्यथा कार्रवाई करने की बातें डीएओ ने कही। उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोताही को सहन नहीं किया जाएगा। डीएओ ने कहा कि फॉर्मर रजिस्ट्री के का...