उत्तरकाशी, नवम्बर 26 -- पुरोला विकासखण्ड के अंतर्गत नोरी-गड़ोली मोटर मार्ग पर हो रहे डामरीकरण कार्य में अनियमितताओं और निम्न गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों द्वारा कार्य रुकवाए जाने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने गत दिवस मौके पर पहुंचकर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता को बहुत निम्न स्तर का बताते हुए संबंधित विभाग पर नाराज़गी जताई व अधिकारियों को पारदर्शिता व गुणवत्ता बनाये रखने के कड़े निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डामरीकरण कई जगहों पर उखड़ा मिला तथा सड़क पर बिछाई गई परत तकनीकी मानकों के अनुरूप नहीं थी। विधायक ने मौके पर ही पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई। कहा कि जनहित के निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दो सप्ताह के भीतर ...