हरिद्वार, जून 11 -- हरिद्वार। सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल और श्याम सुंदर प्रसाद ने नगर के वाटर एटीएम का निरीक्षण किया। बताया कि निरीक्षण के दौरान दस वाटर एटीएम में से केवल छह सही पाए गए। बताया कि रोडीबेलवाला, देवपुरा, नगर निगम परिसर, ज्वालापुर स्टेशन और बीएचईएल सेक्टर-2 क्षेत्र के वाटर एटीएम सुचारू रूप से कार्य कर रहे थे। जबकि ऋषिकुल, ललतारौ पुल, आर्यनगर और शंकर आश्रम क्षेत्र के वाटर एटीएम बंद पाए गए। उन्होंने मैसर्स मंशा फैसिलिटी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि खराब पड़े वाटर एटीएम जल्द दुरुस्त करवा कर चालू कराएं। कहा कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...