गंगापार, मई 21 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। एसडीएम मेजा, तहसीलदार मेजा आकांक्षा मिश्रा, नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल, नायब तहसीलदार मांडा यमुना प्रसाद वर्मा ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थापित गोवंश शालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान किसी अफसर को किसी गोशाला में हरा चारा की व्यवस्था नहीं मिली। एसडीएम खुद मेजा तहसील के मांडा के विभिन्न गांवों में निर्मित गोवंश शाला के निरीक्षण पर गए, जबकि तहसीलदार गोवंशशाला का निरीक्षण करने के बाद किसी मामले में हाईकोर्ट निकल गईं। कोहड़ार, मई कला, भटौती गोवंशशाला की चेंकिग उन्होंने लेखपाल से करवाई। नायब तहसीलदार नंदलाल मेजा भईयां, सिलौधी, महुली कला गए। बताया कि भईयां गोवंशशाला में 16 क्विंटल भूसा, 2 क्विंटल चूनी चोकर, मिला, पानी की उपलब्धता ठीक पाई गई। पशुओं की संख्या 101 रही। सिलौधी कला गोवंशशाला की ...