पीलीभीत, दिसम्बर 27 -- पीलीभीत। शुक्रवार को बी-पैक्स बिठौरा कलां का जिला सहकारी बैंक पीलीभीत शाखा प्रबंधक सौरभ गंगवार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उर्वरक स्टॉक और अन्य अभिलेख देखे गए, जो सही पाए गए। निरीक्षण के बाद शाखा प्रबंधक सौरभ गंगवार और समिति सचिव मनोज कांत मिश्रा ने समिति स्टाफ प्रभाकर मिश्रा, प्रताप सिंह के साथ समिति प्रांगण में अशोक का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया। उन्होंने उपस्थित किसानों से संवाद भी किया। कृषकों को समिति द्वारा तीन प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई। कृषकों से अपील की गई कि अपना ऋण समय से अदा करें। ताकि अनावश्यक ब्याज से बचा जा सके। ऐसा करने से कृषकों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी। शाखा प्रबंधक ने सहकार की शक्ति उत्तर प्रदेश की प्रगति को युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में योगदान करने एवं मे...