खगडि़या, सितम्बर 7 -- खगड़िया । नगर संवाददाता डीएम नवीन कुमार ने असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएस) से स्पष्टीकरण पूछा है। बताया जा रहा है कि स्पष्टीकरण में पूछा कि बेलदौर प्रखंड के पीएचसी, एपीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का गत चार सितंबर को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर, कर्मी की उपस्थिति, सभी प्रकार की दवाओं की उपलब्धता, रख रखाव एवं ओपीडी संचालन आदि में काफी त्रुटियां मिली। जिला गोपनीय शाखा के पत्र द्वारा गत 26 अगस्त को निर्देशित किया गया था कि 31 अगस्त तक जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर अपेक्षित सुधार कर ली जाए, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि निर्देशों की अनदेखी की गई। वहीं चार सितंबर को भ्रमण के क्रम में आप अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण के जबाव देने के निर्देश दिया है। वहीं संत...