शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- जैतीपुर, संवाददाता। जैतीपुर के उप डाकघर खेड़ा बझेड़ा में अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान 58 वर्षीय जीडीएस पैकर दुर्विजय सिंह की तबीयत गुरुवार को बिगड़ गई। उन्हें जैतीपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां जांच के दौरान बीपी 160/90 थी। छाती में दर्द हो रहा था। डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए इको और ईसीजी कराने की सलाह देते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जीडीएस पैकर दुर्विजय सिंह के अनुसार शाहजहांपुर से औचक निरीक्षण पर आए डाक अधीक्षक राजेश शर्मा, सहायक डाक अधीक्षक और उनके स्टेनो ने अनावश्यक दबाव बनाया। स्टोर की सफाई करने को कहा। पोस्ट ऑफिस में सफाई के साथ-साथ खाता खोलने के चल रहे अभियान में आठ से 20 सितंबर के बीच 200 खाते हर हाल में खोलने का दबाव बनाया। हर कर्मी को टारगेट दिया जा रहा है कि इस समयावधि में दो सौ खाते हर ...