दुमका, नवम्बर 14 -- मसलिया, प्रतिनिधि। बीडीओ अजफर हसनैन ने गुरुवार को पंचायत दिवस पर पंचायतों की वास्तविक स्थिति की जायजा लेने हेतु प्रखंड क्षेत्र तीन पंचायतों हाडोरायडीह, रांगा एवं आमगाछी का दौरा किया। इस अवसर पर बीडीओ अजफर हसनैन ने हाडोरायडीह पंचायत भवन पहुंचा। जंहा पंचायत दिवस होने के बाबजूद पंचायत में मुखिया एवं कनीय अभियंता अनुपस्थित थे। इसको लेकर बीडीओ ने स्पष्टीकरण पूछा। इसके अलावे बीडीओ ने पंचायत भवन के शौचालय का निरीक्षण किए। गंदगी को देखते हुए पंचायत सचिव पर नाराजगी जाहिर करते हुए साफ-सफाई पर ध्यान देने की बात कही। वहीं बीडीओ के बार बार निर्देश के बाबजूद ज्ञान केंद्र की व्यवस्था सही नहीं होने पर संबंधित कर्मी को स्पष्टीकरण पूछा। रांगा पंचायत भवन में पहुंचने पर पंचायत भवन में कनीय अभियंता, रोजगार सेवक एवं पंचायत मोबलाइजर अनुपस्थि...