शाहजहांपुर, दिसम्बर 15 -- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण की सूचना पहले ही लीक होने का असर रविवार को साफ दिखाई दिया। जिन जन आरोग्य केंद्रों पर आमतौर पर रविवार को सन्नाटा पसरा रहता है, वहां सीएमओ के निरीक्षण से पहले ही गतिविधियां शुरू हो गईं और 20 से अधिक मरीज भी दिखा दिए गए। सीएमओ डॉ. विवेक कुमार मिश्रा ने रविवार को सरायकांइया, कटियाटोला, लोधीपुर, जलालनगर पुलिस लाइन, अजीजगंज, जली कोठी और ब्लॉक भावलखेड़ा के सुंदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय बुखार, खांसी, सर्दी-जुकाम और त्वचा रोग से संबंधित मरीज ओपीडी में दर्ज मिले। निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता, जांच व्यवस्था और साफ-सफाई की स्थिति पर ध्यान दिया गया। सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को साफ-सफाई बेहतर करा...