बांका, जुलाई 6 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 पांच दिन शेष बचा है। डीएम नवदीप शुक्ला और एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा के द्वारा कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण का असर देखने को मिल रहा है। सरकारी धर्मशाला अबरखा परिसर स्थित टेंट सिटी सहित पेयजल, धर्मशाला का रंग-रोगन, विद्युत आपूर्ति निर्वाध रूप से बनाए रखने के लिए जर्जर तार-पोल का काम भी अंतिम चरण में देखने को मिल रहा है। दर्दमारा बार्डर, गोड़ियारी, सुग्गासार आदि चिन्हित स्थानों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पर पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के रहने के लिए टेंट, डार्क जोन में जनरेटर से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का काम शुरू कर दिया गया है। लेकिन मुख्य सड़क सुल्तानगंज-देवघर मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढों की मरम्मत कार्य में सड...