गाजीपुर, मई 16 -- बहादुरगंज। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में शुक्रवार के दिन कासिमाबाद तहसीलदार जया सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नालों की सफाई और इलाकों में फॉगिंग कराने का निर्देश दिया। वहीं सड़क पर अतिक्रमण किए हुए ठेला, खोमचे व सब्जी की दुकान लगाने वालों को प्लास्टिक का बंबू हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि दोबारा सड़क पर दुकानदार प्लास्टिक का बंबू लगाते हैं तो उनके खिलाफ विधि कार्रवाई होगी। इस मौके पर लेखपाल उपेंद्र राय, सभासद नौशाद अयान, इकबाल खान, वशीम अहमद, तसव्वर अहमद उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...