मऊ, अप्रैल 29 -- मुहम्मदाबाद गोहना। खाद्य विभाग की टीम ने सोमवार को विजय स्तंभ, चौक, शाहिद चौराहा, कैलेंडर तिराहा स्थित मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया कि खोवा, पनीर तथा रंगीन मिठाई में अगर किसी प्रकार की मिलावट पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रभारी सत्यराम यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आजमगढ़ एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलिया की टीम ने कस्बे में स्थित लगभग एक दर्जन मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया। खाद्य विभाग की टीम के आने की सूचना मिलती ही ज्यादातर मिठाई के दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद करके रफू चक्कर हो लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी लाल मणि पाठक ने बताया कि खाद्य आयुक्त आजमगढ़ के निर्देश के क्रम में 24 अप्रैल से 6 मई तक विशेष चेकिंग अभियान चल रहा है। ख...