बिजनौर, नवम्बर 22 -- अपर जिला निर्वाचन अधिकारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के साथ बैठक को आयोजन कर एसआईआर से संबंधित उनकी समस्याओं एवं शंकाओं का समाधान किया गया। एडीएम वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह ने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि प्रत्येक बूथ पर अपने बूथ लेवल अभिकर्ताओं को अनिवार्य रूप से तैनात करें ताकि उनके स्तर से भी बूथ लेवल अधिकारियों को सहयोग प्राप्त हो सकें और एसआईआर के काम में अपेक्षित प्रगति लाई जा सकें। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस कार्य को योजनाबद्ध रूप से किया जा रहा है ताकि आयोग की समय सीमा के अंतर्गत संपू...