कन्नौज, अक्टूबर 12 -- सिकंदरपुर, संवाददाता। कस्बे के भारतीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 हेतु परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा से एक दिन पहले ही प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार की देख रेख में परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां चुस्त दुरुस्त कर ली गई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने दोपहर बाद कालेज निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक उपस्थिति, क्लॉक रूम व्यवस्था, ड्यूटी चार्ट एवं अन्य आवश्यक सुरक्षा-व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को परीक्षा के दौरान पूर्णत: पारदर्शिता बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...