हाथरस, जुलाई 23 -- हाथरस। डिप्टी सीएमओ/डीआईओ डॉ. एमआई आलम व डिप्टी सीएमओ डॉ. आरएन सिंह द्वारा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीआईओ द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए अधिकारियों और एनएम के साथ की बैठक की। साथ ही डीआईओ द्वारा कोल्ड चेन का जायजा लिया। बैठक में एएनएम व उपकेन्द्र बार पूर्व में कराए गए सर्वे के आधार पर गहनता से समीक्षा की। जिन क्षेत्रों की सर्वे में गांव की जनसंख्या के अनुसार बच्चों एवं गर्भवती कम है वह पुनः सर्वे कराने के निर्देश दिए। समस्त एएनएम द्वारा अपनी देख-रेख में उपकेंद्र बार माइकोप्लान एवं उपकेंद्र मैप बनवाया गया। माइकोप्लान बनाने में आने वाली कमियों को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं डब्ल्यूएचओ एसएमओ द्वारा तत्समय निस्तारण किया गया। आरआई माइकोप्लान में आं...