कन्नौज, मई 8 -- तालग्राम, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने गुरुवार को तालग्राम थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी ,चौकी प्रभारीयो को लोगों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने गुरुवार को थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया और चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर विवेचनाओं के निस्तारण पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हिस्ट्रीशीटर सत्यापन, महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने रजिस्टर नं. चार व आठ समेत कईं रजिस्टरों के रखरखाव की जानकारी ली। उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, कंप्यूटर कार्यालय, मैस और आरक्षी बैरक एवं संपूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने असलाहों का रखरखाव का निरीक्षण किया।...