बिजनौर, नवम्बर 17 -- उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर और तहसील धामपुर प्रभारी डॉक्टर्स डॉ. केके राहुल ने रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी स्योहारा के अंतर्गत पीएचसी का निरीक्षण सीएचसी अधीक्षक डॉ बी के स्नेही के साथ किया।निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ अपने कार्यों में तत्पर पाए गए। उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने मरीजों के उपचार और जांच की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने समस्त स्टाफ को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक मरीजों को देखें, आवश्यक जांचें समय से करें, और हर मरीज को गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। डॉ. राहुल ने स्वास्थ्य केंद्रों में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, दवा वितरण एवं मरीजों के भर्ती वार्डों की स्थिति का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. बीके स्नेही ने भी पी...