बरेली, दिसम्बर 10 -- बरेली। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के डायरेक्टर कॉमर्शियल योगेश कुमार बुधवार को बरेली पहुंचे। रामपुर गार्डन स्थित हेल्प डेस्क का अधीक्षण अभियंता नगर धर्मेंद्र के साथ उन्होंने निरीक्षण किया। 1912 की पेंडिंग शिकायतों का निस्तारण न होने की जानकारी लेने पहुंचे डायरेक्टर का उपभोक्ताओं ने घेराव किया। सभी ने अपनी समस्याएं उन्हें बताई। यहां से वह कॉमर्शियल प्रथम वर्टिकल कार्यालय पहुंचे। यहां भी बनी हेल्पडेस्क पर उन्होंने जानकारी की तो सबसे अधिक शिकायतें स्मार्ट मीटर के बढ़कर आ रहे बिलों व सौर ऊर्जा के बिलों में गड़बड़ी की मिली। डायरेक्टर किसी समस्या का निस्तारण किए बिना ही वापस लौट गए। मंगलवार दोपहर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के डायरेक्टर कॉमर्शियल योगेश कुमार बरेली पहुंचे। अधीक्षण अभियंता नगर धर्मेंद्र के साथ उन्होंने विद्य...