हाथरस, दिसम्बर 27 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। राजा महेन्द्र प्रताप सिंह यूनिवसर्टी के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी शनिवार को सादाबाद के जीएस डिग्री कालेज में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। वहां उनके साथ मारपीट की गई। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी और कालेज प्रबंधक दोनों ने अपनी अपनी तहरीर दी है। कालेज प्रबंधक ने दो लाख रुपये रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया है। कॉलेज में शनिवार को बीए इतिहास तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी। दोपहर को क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ मंडल डॉ जीएस मोदी कुरसण्डा सादाबाद के जीएस डिग्री कालेज में निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। कालेज में पहुंचते ही उन्होंने परीक्षा केंद्र के कमरों में वीडियोग्राफी करने लगे, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. मोदी का आरोप है कि महाविद्यालय में मौ...