मधुबनी, सितम्बर 21 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल में 10 सितंबर को क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक तथा अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, क्षेत्रीय कोचिंग दल दरभंगा प्रमंडल की ओर से लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत सदर अस्पताल व प्रसव कक्ष का पर्यवेक्षण व निरीक्षण किया गया। प्रसव कक्ष में संधारित रजिस्टर का इंचार्ज के अलावा किसी एग्रेड नर्स के द्वारा समय से नहीं भरा जाता है। किसी भी एग्रेड का आपसी समन्वय नहीं है। पूर्व में सभी तरह के अभिलेख अपटूडेट रखने की हिदायत के बाद भी पंजियों को संधारण नहीं किया गया। दल पदाधिकारियों ने बताया कि सदर अस्पताल व प्रसव कक्ष में तैनात स्टॉफ नर्सेस व अन्य स्टेक होल्डर के साथ क्वालिटी सर्किल की बैठक हुई। क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि बैठक में सिर्फ ड्यूटी पर तैनात नर्सेस ने भाग लिया। इस दौरान पैथॉलॉजी...