लखीसराय, दिसम्बर 11 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। जिला पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने गुरुवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत बड़हिया थाना पहुंचकर व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न पंजिकाओं एवं संचिकाओं का अवलोकन करते हुए थाने में दर्ज लंबित एवं विशेष मामलों की प्रगति की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। थाना परिसर में आगमन पर पुलिस बल द्वारा एसपी को औपचारिक सलामी दी गई। निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना क्षेत्र से उपस्थित असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया। जनसुनवाई के क्रम में उन्होंने लोगों की समस्याओं को नजदीक से सुना तथा कई मामलों में मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया। अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित थी, जिन पर त्वरित कार्रवाई के निर्दे...