प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। रोडवेज डिपो पर श्रद्धालुओं की व्यवस्था देखने पहुंचे डीएम शौचालय की गंदगी देख नाराज हो गए। परिसर में गंदगी देख अधिकारियों संग सभी कर्मचारियों को सुधार की नसीहत दी। महाकुम्भ से आने जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या देख शासन ने प्रशासन और पुलिस अफसरों को सर्तक किया है। रविवार दोपहर डीएम शिवसहाय अवस्थी रोडवेज डिपो पर पहुंचे। उन्होंने कार्यालय परिसर का निरीक्षण करने के बाद अलग- अलग रूट की बसों का चार्ट देखा। प्लेटफॉर्म के आसपास पहले से लगी टूटी कुर्सियों को देख नाराज हो गए। वॉटरकूलर, पानी की टोटी के पास ही शौचालय निर्माण, गंदगी को देख निगम के अधिकारियों को फटकार लगाकर नसीहत दी। यह भी कहा कि अलग-अलग रूट पर जाने वाली बसों की जानकारी देने के लिए प्लेटफॉर्म बनाकर अनाउंसमेंट सिस्टम के स्पीकर क...