प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिले के पांच विकास खंड के 206 स्कूलों का औचक निरीक्षण बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने मंगलवार को बीईओ की टीम गठित कर कराया। निरीक्षण में 33 शिक्षक स्कूल से बिना सूचना गायब मिले। बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने सम्बंधित शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन, मानदेय काटने की संस्तुति की है। परिषदीय स्कूलों में नियुक्त शिक्षक, शिक्षिकाओं के अक्सर स्कूल से गायब रहने की शिकायतें आती रहती हैं। ऐसे में मंगलवार को बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने जिले के पांच विकास खंड चिह्नित कर शिक्षकों की उपस्थिति जानने के लिए औचक निरीक्षण कराया। इसके लिए उन्होंने कालाकांकर विकास खंड में जंगीलाल, रविशंकर उपाध्याय, सुरेश कुमार सिंह और सुरेश कुमार की ड्यूटी लगाई। लालगंज में संतोष कुमार श्रीवास्तव, आशीष मिश्र और संतोष कु...