सहारनपुर, सितम्बर 1 -- पुलिस कर्मचारियों की सुरक्षा और कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के लिए डीआईजी अभिषेक सिंह ने सोमवार को सहारनपुर पुलिस लाइन्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगभग 50 जर्जर और टूट-फूटे आवासों को निष्प्रयोज्य घोषित किया गया। इनमें से 29 आवास पहले ही निष्प्रयोज्य थे, जबकि शेष 21 और पुलिस अस्पताल भवन को भी ध्वस्तीकरण और नवनिर्माण के लिए आदेशित किया गया। डीआईजी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के आवास और बैरक उनकी सतर्कता और मनोबल से सीधे जुड़े हैं। उन्होंने संबंधित विभाग को सख्त निर्देश दिए कि निष्प्रयोज्य घोषित आवासों का ध्वस्तीकरण और नवनिर्माण जल्द पूरा किया जाए, ताकि कर्मचारियों को सुरक्षित और आधुनिक सुविधाएं मिल सकें। डीआईजी ने जर्जर आवासों में रह रहे कर्मचारियों को नोटिस जारी कर आवास खाली कराने के निर्देश दिए। यह कदम पुलिसकर्...