दरभंगा, दिसम्बर 12 -- बेनीपुर। ग्रामीण कार्य विभाग पटना के मुख्य अभियंता चंद्रहास कुमार ने ग्रामीण कार्य विभागीय प्रमंडल बेनीपुर के एक दर्जन सड़कों का गुरुवार को निरीक्षण किया तथा कार्य के गुणवत्ता पर ध्यान देने का आदेश विभागीय अधिकारी एवं संवेदक को दिया। इसके बाद ग्रामीण कार्य प्रमंडल बेनीपुर कार्यालय का भी निरीक्षण किया। सूत्रों के मुताबिक ग्रामीण कार्य विभाग अवर प्रमंडल घनश्यामपुर के एक दर्जन सड़क की नवीकरण कार्य का निरीक्षण किया तथा एक सड़क में गड़बड़ी देखकर चीफ इंजीनियर विफरे और संबंधित संवेदक को कार्य में सुधार लाने का कड़ा हिदायत दिया। विभागीय प्रमंडल कार्यालय बेनीपुर के निरीक्षण के दौरान सभी सहायक एवं कनीय अभियंता, कर्मचारी से कार्य में प्रगति लाने तथा सड़क के गुणवत्ता पर कड़ाई से पेश आने का हिदायत दिया। चीफ इंजीनियर ने एक भेंट मे...