फिरोजाबाद, दिसम्बर 2 -- फिरोज़ाबाद। जनपद स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा 16 नवंबर से 30 नवंबर तक किए निरीक्षणों में बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज रिपोर्ट के अनुसार चार स्कूल बंद पाए गए और जिले में कुल 30 शिक्षक अनुपस्थित मिले। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। रिपोर्ट के मुताबिक खैरगढ़ ब्लॉक में 6, अरांव में 4, जसराना में 2, मदनपुर में 5, नारखी में 2, शिकोहाबाद में 3, एका में 1 और फिरोजाबाद ब्लॉक में 4 शिक्षक निरीक्षण के दौरान विद्यालय से गैरहाजिर पाए गए। बीएसए आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि निरीक्षण में चार स्कूल बंद मिले और 30 शिक्षक अनुपस्थ मिले हैं। बिना ठोस कारण अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...